बैतूल। सतपुडिय़ा आर्ट एंड म्यूजि़क सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार शाम बारिश के गीतों से सजी सुरीली शाम बरखा रानी का आयोजन किया गया। कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स में आयोजित इस सुरीली शाम में नगर के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी। समाज में जलसंरक्षण का संदेश देने हेतु बरखा रानी नाम से आयोजित इस संगीतमय संध्या में बारिश पर आधारित गीतों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हेमंत खंडेलवाल,विशिष्ट अतिथि अशोक ध्यानचंद ओलंपियन,कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल,विशेष अतिथि प्रेमशंकर मालवीय एवं नगर के प्रसिद्ध शिक्षाविद् व संगीतज्ञ डॉ.केके चौबे द्वारा किया गया। मां सरस्वती के पूजन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में अतिथियों द्वारा सम्स के प्रयासों की सराहना की। प्रदेश फुटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा इस मौके पर ओलंपियन अशोक ध्यानचंद का सम्मान भी किया। वही भिलाई के डा तरूण पहाड़े एवं बैतूल के नामदेव अतुलकर को संगीत के क्षेत्र में सेवा के लिये सम्मानित किया गया। सुरीली शाम में स्थानीय कलाकारों में संगीता श्रीवास्तव,अखलेश जैन,डैनी सावन कुमार,योगेश शर्मा,अशोक टेकाम,कीर्ती ठाकुर,डा विनय चौहान,नुपूर मौर्य,प्रियंका कुलश्रेष्ठ,दिलीप टेकाम,नितिन शर्मा,कमलजीत बग्गा भी अपनें सुरों से बरखा गीतों की प्रस्तुति दी। संगीत प्रस्तुतियों में जिले के प्रसिद्ध संगीतकार नामदेव अतुलकर एवं भिलाई के डा तरूण पहाड़े की बोर्ड,भिलाई के आशुतोष लांझीवार गिटार,स्थानीय कलाकारों में ऑक्टोपैड पर संतोष करोले,ढोलक पर शरद पारधी,तबले पर बलिराम धोटे,ऑक्टोपैड पर शिवम धोटे एवं प्रियांशु करोले संगत दे रहे थे। लगभग ढाई घंटे तक चले इस कार्यक्रम में प्रस्तुत गीतों में अशोक टेकाम ने बरखा रानी जरा जम के बरसो…अखिलेश जैन एवं संगीता श्रीवास्तव ने मेघा रे मेघा रे.. डा विनय चौहान एवं प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने आज रपट जाए तो…नुपूर मौर्य एवं कमलजीत बग्गा ने टिप टिप बरसा पानी…कीर्ती ठाकुर एवं दिलीप टेकाम ने सावन का महीना पवन करे शोर…डैनी सावन कुमार ने रिमझिम गिरे सावन…योगेश शर्मा ने तुम्हे गीतों में ढा लूगा…नितिन शर्मा ने भीगी भीगी रातों में….गीत गाकर संगीत प्रेमियों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में ध्वनि व्यवस्था में मनीष राठौर ने सराहनीय सहयोग दिया। सं्रगीत प्रेमी श्रोताओं से खचाखच भरे कांतिशिवा मल्टीप्लैक्स के हॉल में उपस्थित सभी ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति पर कलाकारों का खूब उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन सम्स के अध्यक्ष एवं संगीत कार्यक्रम का संचालन गुंजन खंडेलवाल ने किया। सतपुडिय़ा आर्ट एंड म्यूजिक सोसायटी के सचिव विनोद परिहार ने कार्यक्रम मे मिले अभूतपूर्व सहयोग के लिये सभी का आभार माना ।