बैतूल। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा चलाए जा रहे युवा संस्कार सप्ताह का समापन मंगलवार को जिला अध्यक्ष मनमोहन मालवीय व जिला संयोजक दिलीप यादव की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर दिलीप यादव ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं उसके बल्कि पूरे परिवार को खत्म कर देता है जिससे समाज की भी हानि होती है। नशा अधिकतर अपराध की भी जड़ है। श्री यादव ने बताया कि संगठन द्वारा यह नशामुक्ति अभियान समय-समय पर निरंतर चलाया जाता रहेगा। मनमोहन मालवीय ने सभी कार्यकर्ताओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाते हुए बताया कि इस सप्ताह अंतर्गत यातायात सुरक्षा, नशामुक्ति अभियान, नुक्कड़ सभा आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर सहसंयोजक शुभम झेंडे, नगर महाविद्यालय प्रमुख आयुष पाठक, प्रखंड मंत्री शाहपुर श्याम प्रजापति, रवीन्द्र बामने, आयुष बंजारे, शिवम सोनी, अस्मित चौहान, अविनाश चंदेलकर, वंश बंजारे, हनी लालवानी, हिमांशु पंडागरे आदि मौजूद थे।