प्रदेश भर से आएंगे दिग्गज नेता
बैतूल। जिला टेंट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष लल्लन सिंह सोनपुरे ने बताया कि संगठन का
एक दिवसीय प्रांतीय तिमाही सम्मेलन आज 3 अक्टुबर, बुधवार, सुबह 9 बजे से केसरबाग में किया आयोजित किया जा रहा है जिसमें संगठन के दिग्गज नेता मौ’ाूद रहेंगे।
श्री सोनपुरे ने संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों से सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील की है।