बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र बैतूल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर संगोष्ठी के माध्यम से खेड़ी सांवलीगढ़ उ”ातर माध्यमिक शाला प्राचार्य श्रीमती नूतन भागर्व, जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत, हिन्दी साहित्य समिति सचिव विभाष वर्धन पांडे की उपस्थिति में उनको याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी व शास्त्री जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र”ावलित कर किया गया।
इस अवसर नूतन भार्गव ने कहा कि अगर लाल बहादुर शास्त्री जैसे नायक देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो आज भारत फिर से गुलाम होता। उन्होने बताया कि एक वक्त भारत में भयंकर अकाल के चलते अन्न के अत्यंत कमी हो गई और देश मजबूरी वश अमेरिका का लाल गेंहू खाने को मजबूर था ऐसे में शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया और स्वयं हल चलाकर उदाहरण दिया किया भूमि पुत्रों जागों और अन्न पैदा करो और कुछ समय में भी देश में अन्न की कमी दूर हो गई। श्रीमती भार्गव ने कहा कि गांधी और शास्त्री की विचारधार हमेशा जीवित रहेगी। शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा कि शास्त्री जी देश के जन नायक और मां भारती के स”ो सपूत थे। जिन्होने देश को विषम परिस्थतियों से बाहर निकाला। इस अवसर पर प्रदीप राठौर, एनवायवी सरिता पंवार, दीपा राठौर, मनीष येरने, खुशराज चढ़ोकार, कमल इंगले, अनिल यादव, धन्नजय सिंह ठाकुर, युवा मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह रघुवंशी, शिव शक्ति महिला मंडल के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में युवा व महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन धन्नजय सिंह ठाकुर ने व आभार सरिता पंवार ने व्यक्त किया।