बैतूल। हमलापुर बैतूल में यादव समाज के सामूदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन सांसद ‘योति धुर्वे, विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला चैतराम मानेकर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बैतूल अलकेश आर्य, नपा उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, लोक निर्माण विभाग सभापति ममता भट्ट, पार्षद सावन्या शेषकर के आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि यादव समाज हमेशा से ही हमारी परंपराओं का निर्वहन करने वाला रहा है और ये गौमाता के प्रति प्रेम के लिए जाने जाते हैं। श्री खंडेलवाल ने कहा यादव समाज ने जिले के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कार्यक्र्रम का संचालन संचालन अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा बैतूल के अध्यक्ष सुरेश यादव ने व आभार अध्यक्ष जिला यादव समाज छुट्टन पटेल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा बद्रीप्रसाद यादव, सचिव शिव यादव, प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र यादव, सरपंच हरिराम यादव , अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप यादव,भरत पटेल, ओमप्रकाश यादव, अमुना यादव, दयाराम यादव, बालाराम लोधी, राजेन्द्र पटेल, हुकम पटेल, रामकरण यादव, चुनाहुजरी, रामनारायण यादव, बसंत पुजारी, छत्रपाल यादव, द्वारका प्रसाद यादव, सुरेश यादव, तलसीराम यादव, श्याम यादव, गणेश यादव, उमेश यादव, लक्ष्मण यादव, सरपंच पुरूषोत्तम यादव, नेकराम यादव, संतोष यादव, सुदामा यादव, भवानी यादव, अनुज यादव, विजय यादव, पप्पू यादव, गोलमन यादव, सियाराम यादव, रामशरण यादव, इंदल यादव, मदन यादव, रमेश येवले, नत्थु पोटे, ओमप्रकाश यादव, तरूण यादव, बबलु यादव, सुखदेव यादव,सियाराम यादव, देवीराम यादव, सतनाम यादव, प्रभुराम यादव आदि सामाजिक बंधु मौजूद थे।