बैतूल। लायन क्लब बैतूल सिटी के तत्वावधान में गांधी जयंती से लायंस क्लब बैतूल सिटी स्व’छता से सेवा अभियान कार्यक्रम अंतर्गत गुरूवार को मोतोश्री वृद्ध आश्रम में वृद्धों को फल वितरित किए। इस मौके पर अध्यक्ष लायन ब्रजमोहन भट्ट, पूर्व गर्वनर लायन पीएस बग्गा, कोषाध्यक्ष लायन केआर देशमुख, लायन उषा द्विवेदी, लायन नीलम दुबे, लायन राहुल पटेल मौजूद थे। ब्रजमोहन भट्ट ने बताया कि आज सेवा सप्ताह अंतर्गत 7 अक्टुबर को नेत्र शिविर कर्मचारी भवन में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। क्लब के कोषाध्यक्ष लायन केआर देशमुख व सचिव लायन प्रताप देशमुख ने उक्त शिविर का सभी से लाभ लेने की अपील की है।