मनोकामना पदयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत
तीसरे वर्ष लगातार हो रही 26 किमी की यात्रा
बैतूल। इस वर्ष भी नवरात्र के पावन पर्व पर प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर टिकारी से श्री हनुमान मंदिर केरपानी तक 26 किलोमीटर की तृतीय मनोकामना पदयात्रा समाज सेवी मोहित गर्ग द्वारा सुबह 8 बजे शुरु की गई इस धार्मिक यात्रा का शहर के अलग अलग स्थानों पर सामाजिक संगठनों धार्मिक संगठन एवं खेल संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण से स्वागत किया। श्री हनुमान मंदिर टिकारी से प्रारंभ यह मनोकामना पदयात्रा थाना रोड कोठी बाजार से होते हुए बस स्टैंड मार्ग से गंज पहुंची वहां से सदर डॉन बॉस्को होते हुए आगे दनोर के लिए रवाना हुई जहां से भडूस, खेड़ी होते हुए समाचार लिखे जाने तक कनारा पहुंच गई थी।
इस धार्मिक यात्रा का मध्य प्रदेश रोजगार निर्माण कौशल मंडल के अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख, जिला भाजपा अध्यक्ष बसंत माकोड़े (बाबा),भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य योगी खंडेलवाल, जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष भवानी गावंडे, नमामी नर्मदे प्रकोष्ठ के संयोजक मोनू तपन खंडेलवाल ने भी स्वागत किया। यात्रा के शुरुआत में सबसे पहले टिकारी में जय अंबे दुर्गा समिति की ओर से पार्षद श्रीमती जमुना पंडाग्रे,सायबू धोटे, साईं प्रीति मंडल की ओर से डैनी भावसार, अजय वाघमारे, रानू धोटे, जिला कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की ओर से विंदेश तिवारी, आलोक भार्गव, हरिओम शुक्ला, राजेन्द्र मिश्रा (तारा), मनीष दीक्षित, अरुण गोलू भट्ट, मोती वार्ड के निवासियों की ओर से पार्षद कैलाश धोटे, मनोज तिवारी, गोठी परिवार की ओर से जयंतीलाल गोठी, मुकेश गोठी, उषभ गोठी, दाऊदी बोहरा समाज की ओर से अकबर भाई एवं अन्य समाजिक बन्धु, मुस्लिम समाज की ओर से पाशू खान, आबू खान, महिला ब्राम्हाण समाज की ओर से नीलिमा दुबे, सीमा मिश्र, समाजसेवी अजाबराव झरबड़े, अधिवक्ता संघ की ओर से अजय सिंह चौहान, गोकुल आरसे, मनीष गर्ग, सजल गर्ग, पप्पी शुक्ला, स्माइल ग्रुप की ओर से डैनी सावन कुमार, विनय चौहान, श्रीकांत अग्रवाल, विजय बाथरी, शैलेंद्र, मुकेश, विजेश महाले, मदन हिरे, नरेश टंडन, जिला सेन समाज की ओर से शिवनंदन श्रीवास, सिद्ध आश्रम परिवार की ओर से मनोज अग्रवाल, क्षत्रिय कलचुरी समाज की ओर से प्रेम शंकर मालवीय, विवेक मालवीय, सरियाम कोचिंग इंस्टिट्यूट की ओर से राजेश सरियाम एवं साथी, जिम ग्रुप से संजीव कौशिक एवं साथी, अग्रवाल समाज की ओर से प्रमोद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल अग्रसेन विनायकम स्कूल परिवार की छात्र-छात्राएं, पंजाबी समाज की ओर से पार्षद दीलीप सतीजा, दीपू सलूजा, सिन्धी समाज की ओर से नरेंद्र हिराणी, धीरज हिराणी, हरिश तलेड़ा, जवाहर वार्ड से रमेश भाटिया, ब्राह्मण समाज गंज की ओर से धीरज मिश्रा, विश्वकर्मा समाज की ओर से बलबीर मालवीय, सिख समाज की ओर से मंजित साहनी, परशुराम सेना से विकास मिश्रा, चालक परिचालक संघ से महादेव, राजपूत समाज एवं क्षत्राणी शक्ति समिति की ओर से श्रीमती हेमा सिंह चौहान एवं सौरभ सिंह, जिला राठौर समाज की ओर से अनिल राठौर, महेश राठौर एवं अन्य सामाजिक बंधु, नीलकंठेश्वर महादेव समिति सदर बैतूल की ओर से गौरव मगरदे, जिला राजपूत समाज की ओर से जगदीश राघव, युवा यादव समाज की ओर से गोल्डी यादव, ओबीसी मोर्चे की ओर से दीपक पाल जिला साहू समाज की ओर से सूर्यकांत साहू, मांझी सरकार की ओर से बबन नानकर, ग्राहक पंचायत की ओर से मनीष धोटे, समाजसेवी जलज पांडे, सीमांत पांडे, अंकित सिंह ठाकुर, जोसफ भट्ट, प्रकाश विश्वकर्मा, राजकुमार सोनी, पूजा फ्लावर शॉप, आशीष पटैय्या, धनराज साहू, मनीष धोटे, ब्रजेश बड़ोनिया, कपड़ा व्यापारी संघ के पदाधिकारी दिनेश सोनी, नवीन चौहान वगैरा, लक्की ढाबा के संचालक सौरभ वर्मा, कुर्मी समाज की ओर से मयंक वर्मा मुस्लिम समाज की ओर हाजी शेख असलम भाई एवं डॉन बास्को स्कूल के समीप ढीमर समाज द्वारा मनोकामना पद यात्रा का स्वागत किया गया। इसी के साथ दनोरा एवं भडूस में करण सिंह परिहार, रामकिशोर पवार, अनूप सिंह ठाकुर, भीम पवार, गोलू सिंह राजपूत, राजकुमार महाजन, रूपचंद साहू, रूपेश पवार, कैलाश सिंह, अनिल राज पवार, रूप सिंह ठाकुर, किशन पाटनकर, बाबू लाल पवार वगैरा ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। भडूस में हेमंत विजयराव देशमुख, मोहित गर्ग, भवानी गावंडे, रवि माकोड़े वगैरा ने मंदिर में आरती उतारी। खेड़ी में स्वागत के उपरांत कनारा खदान पर समाजसेवी राजसिंह पिंटू परिहार के साथियों ने स्वल्पाहार एवं पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया। समाचार लिखे जाने तक यात्रा चल रही थी।