बैतूल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पर्व पर मनोकामना यात्रा का आयोजन किया गया। मंगलवार की सुबह टिकारी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दनोरा, भडूस, खेड़ी पहुंची। खेड़ी में मनोकामना यात्रा के आयोजक समाजसेवी मोहित गर्ग एवं यात्रा में चल रहे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। इसके पश्चात यात्रा ताप्ती घाट पर पहुंची, जहां आरएसके कंपनी के अरूण सिंह किलेदार, वरिष्ठ भाजपा नेता सदन आर्य, पिन्टू परिहार सहित अन्य लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। इसी क्रम में जिला पंवार समाज के अध्यक्ष राजू अनुराग पंवार सहित अन्य लोगों ने भी यात्रा का स्वागत किया। यात्रा केरपानी मंदिर पहुंची, जहां पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राधाकृष्ण गर्ग, समाजसेवी मोहित गर्ग ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना और आरती की। इसी के साथ यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर केरपानी मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, बैतूल नपाध्यक्ष अलकेश आर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता बलराम कुंभारे भी मंदिर पहुंचे। मनोकामना यात्रा के आयोजन समिति ने यात्रा का स्वागत करने वाले एवं शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।