बैतूल। दशहरा पर्व के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बैतूल नगर द्वारा गणेश मंदिर, शिवाजी वार्ड में शस्त्र पूजन किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनमोहन मालवीय ने कहा कि विहिप दशहरे के दिन शस्त्र पूजा करता है, इसी दिन राजा विक्रमादित्य और छत्रपति शिवाजी भी इस शस्त्र पूजा को किया करते थे। जिला संयोजक दिलीप यादव ने हिन्दू के लिए शस्त्र और शास्त्र का महत्व है। हिन्दू शस्त्र और शास्त्र के बिना अधूरा है। नगर अध्यक्ष रूपेश यादव ने विजयादशमी का पर्व जगजननी माता भवानी का की दो सखियों के नाम जया-विजया पर मनाया जाता है. यह त्यौहार देश, अन्य किसी काम में शस्त्रों का इस्तेमाल करने वालों के लिए खास है।
शस्त्रों का पूजन इस विश्वास के साथ किया जाता है कि शस्त्र प्राणों की रक्षा करते है। विश्वास है कि शस्त्रों में विजया देवी का वास है। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री विशाल भौरासे ने व आभार नगर संयोजक तरूण साहू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला सहसंयोजक चंचल राजपूत, दुर्गा वाहिनी संयोजिका पूजा अमझरे,नगर उपाध्यक्ष वर्षा खाड़े, ग्रामीण मातृ शक्ति प्रमुख मोना कुरमाड़े, विजय बिंझाड़े, नगर सुरक्षा प्रमुख दीपक बुझाड़े, छट्टन पाल, लक्ष्मण बुंदेले, पंडित जानकी प्रसाद शुक्ला, लड्डु खासदेव, गब्बर खासदेव, रवि वर्मा, आनंद थारवानी, अमन राठौर, भूपेन्द्र धुर्वे, रिंकु गलफट, पप्पू पाल, बाबा शर्मा, भीम जयसिंगपुरे, मुकेश जयसिंगपुरे, शशिकांत पाल, अमित राठौर, दीपक सोनपुरे, मोहित राठौर, राहुल साहू, संतोष साहू आदि मौजूद थे।