बैतूल आस्था संस्कार टीवी चैनलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रवचन देने वाले देश के जाने-माने राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी महाराज का आगमन आज बेतूल में होने जा रहा है पारिवारिक शांति एवं समृद्धि हेतु आज 23 अक्टूबर मंगलवार को सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम बडोरा सरले लॉन रिलायंस पेट्रोल पंप के बाजू में दोपहर 12:00 बजे से होगा आयोजन समिति ने इस सुखद सत्संग प्रवचन कार्यक्रम में भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है