बैतूल। भारतीय युवा सेन समाज बैतूल के जिला अध्यक्ष भीम जयसिगपुरे की सहमति पर एवं बैतूल के ब्लाक अध्यक्ष विशाल भौरासे ने भारतीय युवा सेन समाज का कार्यकारी अध्यक्ष पवन खवादे, उपाध्यक्ष गणेश देशकर, कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रभारी अनुराग राखी बघेले, लोकेश मन्नासे सैलून एसोसिएशन प्रकोष्ठ प्रभारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.घनश्याम मन्नासे, चिकित्सा प्रकोष्ठ सह प्रभारी सुदामा मन्नासे, विद्यार्थी प्रकोष्ठ प्रभारी पंकज सहाने को नियुक्त किया है।
इनकी नियुक्ति पर भारतीय सेन समाज के जिला अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास, भारतीय महिला सेन समाज की जिला अध्यक्ष शिखा भौरासे, ओमप्रकाश श्रीवास, उदलप्रसाद जयसिंगपुरे, पूरनलाल रायपुरे, बंशी सोनपुरे, अमर रायपुरे, भगवान दास बोरकर, हरिओम सोनपुरे, संगठन के नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास, शशि जयसिंगपुरे,सदन कुरावले, गजानन उ”ासरे,रामप्रसाद मन्नासे, पूजा श्रीवास ललित रायपुरे, चिंटु मदारपुरे, हेमंत जयसिंगपुरे, जयपाल नरेले, गोपाल नरेले, लोकेश भौरसे, आदि ने बधाई दी है।