बैतूल। हुतात्मा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रान्त के 32 जिलों में हजारों यूनिट रक्तदान किया इसी तारतम्य में बजरंगदल बैतूल द्वारा शुक्रवार जिला चिकित्सालय में रक्तदान व रक्त परिक्षण शिविर जिला सहपालक अधिकारी प्रियंका दुबे, जिला अध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला मंत्री भूपेन्द्र पंवार, जिला संयोजक दिलीप यादव की उपस्थिति में आयोजित किया गया। समाचार लिखे जाने तक 20 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था। इस मौके पर हरदा से आई जिला सहपालक अधिकारी प्रियंका दुबे ने कहा कि आज ही के दिन 1990 में तत्कालीन उप्र सरकार का राम विरोधी चेहरा सामने आया था जब राम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन हेतु अयोध्या में निहत्थे कार सेवकों पर गोली चलवा दी गई और राम जन्म भूमि आंदोलन में रामभक्त कारसेवक बलिदान हो गए। आज का दिन राम जन्म भूमि आंदोलन के लिए इतिहास के पन्ने में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। कारसेवकों का वह संकल्प जो अधूरा है तब तक पूरा नहीं होगा जब तक श्री राम जन्म भूमि पर भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता है। जिला संयोजक दिलीप यादव ने कहा कि रक्तदान शिविर लगाकर सन् 1990 से विहिप रामजन्म भूमि अयोध्या में हुई कार सेवा में बलिदान हुए कोठारी बंधुओ को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। उन्होने कहा कि कोठारी बंधु का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
इन्होने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में प्रियंका दुबे,प्रवीण गुगनानी, मनमोहन मालवीय, शाहपुर प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, नगर संयोजक तरूण साहू, रूपेश बिहारिया, राजेश बारपेटे, संदीप इवने, मोनू गवारे, अमित पटेल, रिंकु सोनी, मुकेश गायकवाड़, धमेन्द्र राठौर, रवीन्द्र बामने, अनिमेष पांडे, कैलाश साहू, अभिषेक आदि लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम मे विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष श्याम शुक्ला, जिला सह संयोजक मेघश्याम साहू, चंचल राजपूत, जिला संयोजिका पूजा अमझरे, नगर अध्यक्ष रूपेश यादव, लेखचंद यादव, उपाध्यक्ष वर्षा रवीन्द्र खाड़े, प्रखंड मंत्री श्याम प्रजापति, नगर मंत्री विशाल भौरासे, बंडु लिखितकर, आयूष पाठक, मोंटी पंवार, राजू ठाकुर, शुभम उठवाल, विशाल उठशाल, गोकुल डिकारे, मनीष सिंह रघुवंशी, विजय बोकड़े, विशाल डाहने आदि कार्यकता मौजूद थे।