बैतूल। स्वीप प्लान अंतर्गत विवेकानंद महाविद्यालय बैतूल में प्राचार्य डॉ.के खासदेव के मार्गदर्शन में मतदाता जगरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर डॉ.खासदेव ने कहा कि आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है जो राष्ट्र हित में है और राष्ट्र निर्माण में सहायक भी है। उन्होने कहा कि निडर होकर अपना अमूल्य वोट जरूर दें। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के कमलेश गढ़ेकर, संजय बालापुरे, निर्गुण देशमुख, मतदाता जागरूकता अभियान प्रभारी डॉ.शेषराव गायकवाड़, उ”ावल पांसे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनिल सोनी, संदीप राने, राजेश हनोते, एस लहरपुरे, कैम्पस एम्बेसडर प्रियंका आर्य, शरद बघेले सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।