जिला राष्ट्र भाषा प्रचार समिति बैतूल द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में मप्र स्थापना दिवस पर प्रतिभा प्रोत्साहन, मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम श्रीपाद निर्गुडकर के आतिथ्य में, योग गुरू श्यामराव बारस्कर, साहित्यकार रामचरण की उपस्थिति में व प्राचार्य बीआर तांडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रांगोली प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण वाद-विवाद एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं साहित्यक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रीपाद निर्गुडकर ने मप्र की गौरवगाथा का बखान करते हुए अपनी कविता के माध्यम से मप्र दर्शन कराया साथ ही इतिहास से सीखने की सलाह दी। श्यामराव बारस्कर ने मतदान के महत्व को समझाया और युवाओं से मतदान की अपील की है। प्राचार्य श्री तांडिया ने छात्र-छात्राओं को अपने कर्तव्य व अधिकारों के विषय में बताया। रामचरण यादव ने ओजस्वी विचार रखते हुए मतदान हेतु गीत के द्वारा सभा को जागरूक किया। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, संस्था के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में मतदान शपथग्रहण कराई गई। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण अधिकारी नवीन मालवीय ने किया।