बैतूल। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रक्ट 323 जी टू के रीजन 5 की कान्फे्रस चरैवति का आयोजन रामकृष्ण बगिया में किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में पूर्व डिस्ट्रक्ट प्रेसिडेंट मुम्बई लायन भावना शाह , वाईस डिस्ट्रक्ट गवर्नर भंडारा लायन डॉ डी वांडिल्य, डिस्ट्रक्ट गर्वनर विदिशा लायन अतुल रतन शी शाह, वाईस डिस्ट्रक्ट गवर्नर प्रथम लायन आंनद कांत भट्ट, वाईस डिस्ट्रक्ट गवर्नर द्वितीय लायन डॉ प्रकाश सेठ, रीजन चेयर पर्सन लायन जितेन्द्र कपूर व श्रीमति किरण कपूर आयोजन समिति संयोजक छबीलदास मेहता,लायनेस डिस्ट्रक्ट प्रेसिडेंट आशा लालवानी,दरियाब सिंग डंागी, मोहनचक्र अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल,अनुराग मोलासरिया एवं मनीष ठाकुर उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने मेलविन जोंस के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर रिजन कांफ्रेस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लायन भावना शाह ने कहा बच्चों में संस्कार का विशेष महत्व है अगर माता-पिता संस्कारवान होंगे तो वे अपने बच्चों को भी संस्कारित करते हैं। अच्छे संस्कार की बीज बचपन से ही बच्चों में डालना चाहिए, मनुष्य शरीर 84 करोड़ योनियों के बाद मिलता है, इसलिए इस शरीर को मानव सेवा के साथ जीवन में अच्छे कर्म करने में लगाना चाहिए, और प्रयास करना चहिए की दिन भर में हमें एक पुण्य का कार्य अवश्य करना चाहिए। डॉ प्रकाश सेठ ने कहा सेवा के कार्य हमेशा दिल से होना चाहिए, हमे सेवा में दिखावा नहीं करना चाहिए, गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। आंनद कांत भट्ट ने कहा समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के लिए अब लायंस क्लब के लोगों को सेवा के लिए आगे आना चाहिए। डी वांडिल्य ने कहा लायंस क्लब शहरों में छोटी-छोटी सेवागतिविधियां करने के बजाए समाज में एक पहचान देने वाली सेवा गतिविधियों को आयोजित करना चाहिए। जितेन्द्र कपूर ने कहा श्रेष्ठ व्यक्ति बनने के लिए हमें शारीरिक रूप निरोगी होना जरूरी है, अगर हम सच्चे लायन बनना चाहते है और लोगों की सेवा करना चाहते है तो हमें सबसे पहले अपने बच्चों, माता-पिता के अलावा परिवार को समय देने के बाद समाज की सेवा करना चहिए।
विरदीचंद गोठी को मिला बैतूल गौरव सम्मान
स्व. हरीभाई पटेल की स्मृति में लायन क्लब बैतूल सिटी द्वारा दिये जाने वाला बैतूल गौरव सम्मान इस वर्ष स्वतंत्रा संग्राम सैनानी व समाजसेवी विरदीचंद गोठी को प्रदान किया गया। इस अवसर पर चरैवेती स्मारिका का विमोचन भी किया गया। पत्रिका के संपादक रामप्रकाश गुगनानी एवं अतिथियों के हाथों स्मारिका का विमोचन किया गया।
सेवा गतिविधियों के लिए मिले अवार्ड
बेस्ट प्रेसिडेंट आफ द रिजन अवार्ड लायन मनीष ठाकुर बैतूल, बेस्ट टे्रजरर अवार्ड राजेश अग्रवाल मुलताई, बेस्ट सेकेटरी अवार्ड आदिल फाजली होशंगाबाद, बेस्ट जोन चेयर मोहनचक्र अग्रवाल, बेस्ट क्लब आफ द रिजन अवार्ड लायंस क्लब बैतूल सिटी, बेस्ट एक्टीविटी आफ द रिजन अवार्ड लायंस क्लब इटारसी आउटस्टेंडिग प्रेसिडेंट अवार्ड रामजीवन किरार मगरदा, आउटस्टेंडिग प्रेसिडेंट अवार्ड मनोहर अग्रवाल हरदा, एक्सीलेंट सेकेट्री अवार्ड सुरेश गोयल,आउटस्टेंडिग टे्रजरर अवार्ड अनूप अग्रवाल, आउटस्टेंडिग क्लब अवार्ड हरदा सिटी, एक्सीलेंट जोन चेयनमेन सुरेश अग्रवाल, एक्सीलेंट प्रेसिडेंट विज्ञान डेहरिया,आउटस्टेंडिग प्रेसिडेंट राजेन्द्र कुमार झबक रेहटी, आउटस्टेंडिग प्रेसिटेंट राजेश लखेरा नसरूल्ला गंज, आउटस्टेंडिग प्रेसिटेंट श्रुति मालवीय होशंगाबाद, आउटस्टेंडिग जोन चेयरमेन दरियाब सिंग डांगी होशंगाबाद, आउटस्टेंडिग प्रेसिडेंट अजय अग्रवाल सिवनी बानापुरा, आउटस्टेंडिग जोन चेयरमेन अनुराग मोलासरिया इटारसी, आउटस्टेंडिग सेकेट्री अख्तर खान इटारसी, आउटस्टेंडिग प्रेसिटेंट चरणजीत सिंग साहनी सारनी, आउटस्टेंडिग प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल भौंरा, आउटस्टेंडिग प्रेसिटेंट अवार्ड मृदुल जैसवाल, एक्सीलेंट प्रेसिडेंट दिपेश बोथरा मुलताई, एक्सीलेंट एक्टीविटी का अवार्ड लासंय क्लब बैतूल सिटी को मिला, रिजन आफ द लायन अवार्ड परमजीत सिंग बग्गा को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रामप्रकाश गुगनानी एवं शीला तिवारी ने व आभार मनीष सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग विवेक पटेल, नरेन्द्र शुक्ला, वंदना शुक्ला, गोपाल साहू, राजीव भार्गव, राजू गुप्ता, एचएस रघुवंशी, दिलीप गुप्ता, अनूप जैसवाल, उषा द्विवेदी, परमजीत सिंह बग्गा, राजसिंह परिहार, मोहन अग्रवाल, रमेश आजाद, सचिन मिश्रा,दीप कुमार, साहू,डॉ विनय चौहान, शोभा भट्ट, बज्र मोहन भट्ट, केके वर्मा ने सहयोग दिया।