बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बैतूल ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष तरूण कालभोर ने बताया मंगलवार को क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद डागा ने कांग्रेस के युवा प्रत्याशी निलय डागा के समर्थन में शहर के इंदिरा गांधी और प्रताप वार्ड में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के पहले श्री डागा ने इंदिरा वार्ड स्थिति देवी मंदिर में माता रानी के कदमों में मत्था टेककर पूजा अर्चना की। इसके बाद जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों ने उनके सामने समस्याओ की झड़ी लगा दी। वार्डवासियों का कहना था कि भाजपा के राज में उनके वार्ड में न तो सड़क बनी है और न ही नाली बनी है। वार्डवासियो ने ये भी कहा कि इनके बिना तो काम भी चल जाता है लेकिन पाईप लाईन बिछ गई और नल के साथ मीटर भी लग गया लेकिन नल से सिर्फ हवा आ रही है, पानी नही आ रहा है। श्री डागा ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुये कहा कि वे कांग्रेस के युवा प्रत्याशी निलय डागा को उनकी सेवा करने का मौका दे। उनकी हर समस्या हल की जायेगी।
श्री डागा ने पेयजल समस्या को लेकर कहा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के लोग प्यासे है तो बैतूल के लोगो को पानी कैसे मिलेगा। उन्होने कहा कि बुधनी में महिलाओं ने पानी को लेकर जनसंपर्क में आई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पत्नि श्रीमती साधना सिंह को काफी खरी-खोटी सुनाई। जब बुधनी में ये हाल है तो पूरे प्रदेश के क्या हाल होंगे। श्री डागा ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार में कभी मीटर नही लगे अब भाजपा सरकार लोगो को नाप-नापकर पानी देगी। इसलिए घरों मे नल के साथ मीटर भी लगाये गये है। कांग्रेस की सरकार बनने पर सबकी समस्याएं दूर होगी और विकास की गंगा बहेगी।
जनसंपर्क के दौरान लोग श्री डागा से आत्मीयता से मिले और उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही। जनसंपर्क के दौरान श्री डागा के साथ डोरेलाल पारधे, प्रेमलाल साहू, गज्जू भैया, मोनू बडोनिया, राजकुमार दीवान, लल्ली वर्मा, भूपेश पंड्या, दादू मिश्रा, प्रभाकर उच्चसरे, ऋितू राज वर्मा, पप्पू सैरकर, अमित ठाकुर, सुनील जौंधारे, सुनील जेधे, उमाशंकर दीवान, डैनी भावसार, शंकर लोखंडे, हेमंत साहू, गुलाब टेलर, नीलेश खातरकर, दिनेश वागद्रे, बाबू बराठे, पप्पू पाठक, पुष्पेंद्र पांडे, मनोज मुनी, लीलाधर जी, रिंकू पवार, संदीप कवड़कर, प्रमोद सिंदे, सुमन लाल, धनराज देवड़े, लखन चौधरी, अशोक निरापुरे, शंकर प्रजापति, जावेद खान, अज्जू वामनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।