बैतूल। शासकीय नवीन महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में प्राचार्य डॉ.डीएस सलूजा के मार्गदर्शन में ईवीएम व वीवीपेट मशीन का किया गया। मतदान प्रभारी डॉ.अजय चौबे ने बताया कि युवाओं को मतदान प्रक्रिया को आसानी से समझाने के लिए डमी पोलिंग बूथ का निर्माण किया गया।
एनएसएस प्रभारी डॉ.उषा तिवारी व प्रदीप पंद्राम ने बताया कि पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में मन में कई सवाल होते हैं और वे वोट देने में झिझकते हैं इसी को देखते हुए यह नवाचार किया गया। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।