बैतूल। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग सहमंत्री महेन्द्र साहू ने बताया कि प्रांत मंत्री पप्पू वर्मा और बजरंग दल के प्रांत संयोजक व विभाग प्रभारी सुशील सुड़ेले ने स्पष्ट किया है कि विगत दिनों बैतूल में यह समाचार प्रकाशित हुआ था कि विहिप बजरंग दल के जिला संयोजक दिलीप यादव को पद विमुक्त कर दिया गया है वह निराधार है और मिथ्यापूर्ण है और अभी तक जिला संयोजक के पद पर दिलीप यादव बने हुए हैं।
समाचार की पुष्टी हेतु संपर्क मोबाईल नंबर
प्रांत मंत्री पप्पू वर्मा :- 9425717425
बजरंग दल के प्रांत संयोजक व विभाग प्रभारी सुशील सुड़ेले :- 8827111131
विभाग सहमंत्री महेन्द्र साहू (बैतूल) :- 9406923221