बैतूल। युवा शक्ति मंच द्वारा चलित पुस्तकालय का स्थानंतरण अब शंकर वार्ड भग्गुढाना में किया गया है। युवा शक्ति मंच के नगर संयोजक वासूदेव मगरदे ने बताया कि इससे पहले यह चलित पुस्तकालय राजेन्द्र वार्ड बैतूल गंज में संचालित किया जाता रहा है। शंकर वार्ड में इस पुस्तकालय के शंभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि महेन्द्र साहू, भूपेन्द्र पवांर, लतेश पवांर द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर की गई है। मुख्य वक्ता लतेश पवांर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं अध्यात्म पर प्रकाश डाला। श्री मगरदे ने राजेन्द्र वार्ड के बाद अब एक महीने शंकर वार्ड भग्गुढाना में चलेगा। यह पुस्तकालय एवं जनजागरण अभियान कुल 11 वार्डो में चलेगा एवं इसका समापन 14 जनवरी 2014 मकर संक्राति के दिन होगा। पुस्तकें नि:शुल्क पढने के घर-घर जाकर वितरित की जाएगी एवं स्वामी विवकेनंद के छायाचित्र,पम्पलेट एवं स्वामीजी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। यह साहित्य राष्ट्रीयता पर आधारित है एवं बच्चों के लिए प्रेरक कथाओं पर आधारित है। युवा शक्ति मंच का उद्देश्य है कि समाज की सोच एवं विकसित करना एवं राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत करना। लोगों को संस्कार की शिक्षा के लिए इन पुस्तकों का वितरण के लिए इन पुस्तकों का आगामी वर्ष तक वितरण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंजु उपासे, मोना कालभोर, दुर्गा मगरदे, रूपाली बारस्कर, पूजा साहू, शकुन्तला चढोकार, वासुदेव मगरदे, वैष्णवी मगरदे, यशवंत सूर्यवंशी, भूपेन्द्र पवांर, मनोहर लोखंडे, गणेश सोनी, संगीता साहू, शर्मिला देशमुख, सुशीला चढ़ोकार, विद्या चढोकार, काले महाराज, निलेश गुप्ता, कलीराम पवांर, सुरेश राठौर उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन वासुदेव मगरदे ने एवं आभार यशवंत सूर्यवंशी ने व्यक्त किया।