बैतूल। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बुधवार को अपना नांमाकन वापस ले लिया। उन्होने अब भाजपा का प्रचार करने की बात कही। श्री चौहान के प्रवक्ता तुलसी साहू ने बताया कि केन्डु बाबा ने समर्थकों से मशवरे के बाद नामांकन उठा लिया है। केन्डु बाबा ने कहा कि अगर पार्टी के वरिष्ठ कहेंगे तो वे पार्टी के लिए कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे। नांमाकन वापस लेने से पूर्व एक बैठक में नाम वापसी का निर्णय लिया गया। बैठक में सोहनलाल राठौर, माधुरी नामदेव, कांति मिश्रा, अनिता वागद्रे, सरीता पाल, रीना अतुलकर, रूबीना बेग, सोफिया शेख, शबाना शेख, अनुराधा सोलंकी, छाया प्रजापति, किरन भूमरकर, संगीता यादव, लक्ष्मी विश्वकर्मा, किरण उबनारे, सुमन वरवड़े, शोभा साकरे, मालती देशमुख, सुमन सातनकर, किरण गढ़ेकर आदि मौजूद थे।
