श्री विनायकम् स्कूल प्रांगण में 14 नवम्बर को ’’बाल-दिवस’’ के अवसर पर ’’बाल मेले’’ का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6वी से 12वी तक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों तथा गेम्स के 45 स्टाॅल लगे हुए थे, बाल मेले का उद्देष्य विद्यार्थियों के व्यावसायिक कौषल को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। जिससे विद्यार्थी बिजनेस और हिसाब किताब की बारिकियों को व्यावहारिक रूप से समझ सके। छात्र-छात्राओं ने इस मेले में बढ़चढ़कर भाग लेते हुए अपनी कार्यकुषलता का परिचय दिया। स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रतिस्पर्धा में प्रथम पुरूस्कार रानी रूपमति ग्रुप कक्षा 12वी कामर्स कु. मुस्कान आर्य एवं अन्य प्रतिभागी, द्वितीय पुरूस्कार विद्यासागर ग्रुप कक्षा 12वी साईंस कु. निधी लिखितकर एवं अन्य प्रतिभागी, तृतीय पुरूस्कार महाराणा प्रताप ग्रुप कक्षा 11वी कामर्स कु. षैली पुरोहित एवं अन्य प्रतिभागी तथा सांत्वना पुरूस्कार अवन्तीबाई ग्रुप कक्षा 7वीं कु. लवन्या देषमुख एवं अन्य प्रतिभागी को मिला। मेले में उपस्थित लगभग 3000 पालकों ने अपने बच्चों के साथ बाल मेले का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बाल मेले में उपस्थित समस्त पालकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतू जागरूक करते हुए विष्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देष में मताधिकार के महत्व पर प्रकाष डालते हुए मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
जिला स्तरीय क्विज़ काॅम्पीटिषन में श्री विनायकम् स्कूल ने बाजी मारी
’’इंडियानिका लर्निंग ग्रुप’’ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय नो फार श्योर…. क्विज़ काॅम्पीटिषन में श्री विनायकम् स्कूल के कक्षा 8वी के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले से लगभग 30 स्कूलों की टीमों ने सतपूड़ा वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित क्विज़ काॅम्पीटिषन में भाग लिया था। जिसमें फाइनल राउण्ड में 6 टीमों का चयन किया गया। फाइनल राउण्ड में विद्यालय के छात्र अथर्व मिश्रा और उज्जवल टिकारे ने अपनी बौद्धिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्षन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है, कि इस प्रतियोगिता का संचालन प्रसिद्ध उद्यमी एवं क्विज़मास्टर के नाम से विख्यात तिताष बनर्जी द्वारा किया गया। श्री बनर्जी विगत 10 वर्षों से अधिक समय से षिक्षा के क्षेत्र में देष के विभिन्न जिलों में प्रष्नोत्तरी संचालित करने एवं ज्ञान के महासागर में से हुनरबाज बच्चों के रूप में मोती चुनने के लिए प्रसिद्ध है। सामान्य ज्ञान से परिपूर्ण इस प्रष्नोत्तरी के द्वारा श्री विनायकम् स्कूल के दो सितारों ने इस प्रतियोगिता में बाजी मारकर अपनी बैद्धिक कुषलता का परिचय दिया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य और संचालक गणों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की षुभकामनाएँ दी।