बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र बैतूल द्वारा घोड़ाडोंगरी ब्लाक में संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम संतोष हनोते की उपस्थिति में और युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम अपने ग्राम को कैसे विकसित कर सकते हैं। उन्होने कहा कि पौधारोपण, जल संरक्षण और स्व’छता पर विशेष बल देने की आवश्यकता है क्योंकि आने वाले समय में पर्यावरण असंतुलन के कारण भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होने कहा कि हमें सकंल्प लेना होगा कि हम हमारे ग्राम को निर्मल ग्राम बनाए और इसमें युवा व समाजसेवी सभी सहयोग करें। इस अवसर पर अनिता धुर्वे, योगेश परते, गोपी टेकाम, लक्ष्मी धुर्वे, योगिता परते सहित बड़ी संख्या में युवा मंडल, महिला मंडल ने हिस्सा लिया। मंच संचालन धन्नजय सिंह ठाकुर ने व आभार सरिता पंवार ने व्यक्त किया।
संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम संपन्न
- Previous
प्रजापति नगर अध्यक्ष बने राष्ट्रीय हिन्दू सेना की नगर बैठक सम्पन्न फोटो-आरएचएस न्यूज बैतूल। राष्ट्रीय हिन्दू सेना की खेड़ीसांवलीगढ़ नगर बैठक प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय के आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना के मीडिया प्रमुख सुरज खडिय़ा और बैतूल जिला अखाड़ा प्रमुख कमलेश खडिय़ा ने कहा कि जिले में जो धर्म परिवर्तन हो रहा है उसे रोकने के लिए संगठन द्वारा प्रभावी रणनीति बनाई जाएगी। तहसील संगठन मंत्री शुभम इंगले ने युवाओं को संगठित एवं मजबूत बनाने, धर्म की रक्षा एवं जगह जगह संगठन का निर्माण कर संगठित होकर काम करने की अपील की। तहसील सह संयोजक राजा चौहान ने बताया की संगठन 1807 से भारत भूमि पर हिन्दू हितों के लिए कार्य कर रहा है जो आज विश्व में अनेक जगहों पर संगठन का प्रचार-प्रसार हिन्दू धर्म की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए कर रहा है। तहसील गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र प्रजापति की सहमति से नगर की घोषणा भी की गई जिसमें अर्जुन प्रजापति को नगर अध्यक्ष, श्याम प्रजापति को नगर उपाध्यक्ष,मनोज पाल को नगर संयोजक, नागेश भुमरकर को नगर सह संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे