बैतूल। श्री अग्रसेन महाराज आईटीआई बैतूल में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया गया। जिसमें महाराष्ट्र की धुत ट्रांस्मिशन ओपन कैम्पस ड्राईव ने जॉब के लिए विद्यार्थियों का चयन किया। प्राचार्य शलभ चौबे ने बताया कि यह कंपनी इक्लेक्ट्रिकल पार्ट बनाती है और इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर और फिटर संकाय के विद्यार्थियों का चयन किया। इस कैम्पस ड्राईव में जिले के डिप्लोमाधारी छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें 80 छात्र-छात्राओं का चयन कंपनी द्वारा किया गया।