राष्ट्रीय हिन्दू सेना की आठनेर तहसील बैठक मांडवी में प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपक मालवीय ने संगठन को मजबूत एवं सशक्त बनाने, गांव गांव में संगठन का प्रचार-प्रसार एवं हिन्दू एकता की बात कही। जिला संयोजक पवन मालवीय ने बताया कि संगठन धर्म परिवर्तन,लव जिहाद,गौवंश तस्करी पर रोक लगाने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है। बैतूल तहसील संगठन मंत्री शुभम इंगले ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार के बताए मार्ग पर चलने की बात कही। आठनेर तहसील अध्यक्ष रूपराव भटकरे ने कहा कि हमने संगठन के माध्यम से समाज में हिन्दूत्व विचारधाराओं पर कार्य कर समाज को एकत्रित किया है और आगे भी करते रहेंगे। बैठक में तहसील अध्यक्ष की सहमति से सुरेश पाल तहसील महा मन्त्री , गुलश तायवाडे प्रखंड अध्यक्ष, दिपक खाकरे प्रखंड उपाध्यक्ष, आशिष नरवरे प्रखंड संयोजक, दिपक सोलंकी को नियुक्त किया गया।