बैतूल। कलेक्टर बैतूल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल शशांक मिश्र द्वारा आकाशवाणी बैतूल द्वारा सभी से मतदान की अपील और शपथ ग्रहण करवाई। इसी परिपालन में शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में कॉलेज प्रबंधन द्वारा शपथ ग्रहण की गई। रेडियो संदेश में श्री मिश्र ने कहा कि हम बैतूल जिले के मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करेंगे और जिले को मप्र में सर्वो”ा मतदान के लिए शीर्ष स्थान पर ले जाएंगे। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.डीएस सलूजा ने कहा कि इस संदेश ने प्रेरणा का काम किया है। समन्वयक डॉ.अजय कुमार चौबे ने बताया कि कॉलेज में अनिवार्य मतदान के लिए संकल्प पत्र भरवाए जा रहें हैं। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.उषा तिवारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं सहित उनके पालकों को ईवीएम वीवीपेट से रूबरू करवाने के लिए पालक शिक्षक सम्मेलन आयेाजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ उनके पालकों व ग्रामीणों को चुनाव प्रक्रिया को समझाया गया। पालकों और ग्रामीणों ने दिलचस्पी के साथ इस मशीन की कार्य पद्धति को समझा। इस मौके पर पालक व सिलाई सेंटर संचालिका गंगा बाई चौरे विशेष रूप से उपस्थित रहीं। गौरतलब है कि श्रीमती चौरे मतदाता जागरूकता के लिए उल्लेखनीय भूमिका निभा रहीं हैं। इस अवसर पर डॉ.जगदीश पटैय्या, प्राध्यापक विनोद बारमासे, अश्विनी कालभोर, प्रियंका साहू, गुणवंत माकोड़े, प्रदीप पंद्राम, अनिता नागले, पालक रामप्रसाद उइके, मिश्रीलाल राठौर, सहदेव नागलेकॉलेज प्रबंधन सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।