हाल में भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र “दृष्टि पत्र” के नाम से जारी किया है. बैतूल के लिए प्रसन्नता व गौरव का विषय है कि बैतूल के प्रखर हिंदू नेता व भाजपा के प्रदेश मीडिया सह संयोजक प्रवीण गुगनानी द्वारा दिया एक सुझाव भी इस घोषणा पत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा बना है. बैतूल के प्रवीण गुगनानी ने सुझाव दिया था की महिलाओं के उपयोग में आने वाला सेनिटरी पेड १२ से २० रूपये में बाजार में बिकता है. चीन से रेडीमेड बुलाने पर या वहां की सामग्री द्वारा किये गए स्थानीय उत्पादन से इसकी लागत डेढ़ से दो रूपये आती है यदि इस लागत मूल्य पर आंगनवाडी, महाविद्यालय, विद्यालय व राशन दुकानों आदि के माध्यम से विक्रय कराया जाए तो प्रदेश की आधी आबादी के लिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण व सार्थक निर्णय सिद्ध होगा.
भाजपा की घोषणा पत्र समिति ने बैतूल के अपने इस पदाधिकारी कार्यकर्ता के सुझाव पर विचार किया व इस बात को अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित किया है. प्रवीण गुगनानी द्वारा उनके इस सुझाव को घोषणा पत्र में सम्मिलित किये जाने पर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है और आशा व्यक्त की है कि प्रदेश भर की मातृशक्ति व युवा बहनें भाजपा को मतदान कर भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास प्रकट करेंगी।