बैतूल। जिला निगरानी समिति के चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने बैतूल ब्लाक की गुढ़ी, बारव्ही, रेड़वा, थावड़ी, गोंडीगौला एवं सेलगांव पंचायतों में केंद्रीय योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को देखा। ग्रामीणों से चर्चा की कि वास्तव में उन योजनाओं का लाभ गरीब आदिवासी एवं सामान्य ग्रामीण तक पहुंच रहा है या नहीं अधिकांश पंचायतों में ग्रामीणों ने मुख्यालय से आसपास के ग्रामों को प्रधानमंत्री सडक़ योजना से जोडऩे की बात कही।
गुढ़ी- ग्राम पंचायत भवन में सरपंच झल्लो पंजाबराव उइके एवं सचिव राजू नर्रे ने बताया कि गांव में पानी की काफी कमी है। शासन द्वारा 300 फीट तक ट्यूबवैल खोदे जाते हैं जबकि इस क्षेत्र में 600 फीट के आसपास ही पानी मिल पाता है। कपिल धारा योजना के तहत 20 कुंए स्वीकृत है देखने पर कार्य प्रगति पर होना पाया गया। ग्राम ढोढरामोवाड़ में बन रहे आंगनवाड़ी भवन का कार्य भी देखा गया। समग्र स्वच्छता अभियान के तहत 87 प्रस्ताव भेजे हुए हैं। राजीव गांधी मिशन के तहत बन रहे माध्यमिक शाला भवन को भी देखा गया। पूर्व सरपंच नसीर भाई के निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से चर्चा की गई।
बारव्ही- ग्राम पंचायत भवन में सरपंच राजकुमार खातरकर एवं सचिव अशोक राने ने बताया कि इंदिरा आवास के स्वीकृत चार में तीन पर काम चालू है देखने पर लगा की कार्य ठीक हो रहा है। समग्र स्वच्छता अभियान के तहत 330 प्रस्ताव भेजे गए हैं। ब्लाक निगरानी समिति के सदस्य गोलू लोखंडे के निवास पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने बारव्ही से सोनोरा एवं बारव्ही से रवा मार्ग इस योजना के तहत बनाए जाए की मांग रखी।
रेड़वा- ग्राम पंचायत भवन में सरपंच राजेश पोटफोड़े एवं सचिव लालचंद अतुलकर ने बताया कि इंदिरा आवास के हितग्राहियों के खाते में दूसरी किश्त आना बाकी है। कपिल धारा के तहत 12 कुओं का निर्माण चालू है जिसे भी देखा गया। बंटी पोटफोड़े के निवास पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि रेड़वा से एनखेड़ा तक इस योजना के तहत सडक़ बन जाती है तो क्षेत्रवासियों का मुलताई से सीधा सम्पर्क हो जाएगा।
थावड़ी- ग्राम पंचायत भवन में सरपंच संतोष विश्वकर्मा एवं सचिव माधोराव मांडलेकर ने बताया कपिल धारा के तहत 27 कुंए स्वीकृत है इंदिरा आवास के तहत बन रहे मगन/खज्जू का मकान देखा गया हाल ही में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बने अतिरिक्त कक्षों को भी देखा गया। गुलाब खातरकर के निवास पर एकत्रित लोगों से चर्चा की गई।
गोंडीगौला- ग्राम पंचायत भवन सरपंच शिवराम अहाके, सचिव नारायण अतुलकर एवं पंच संदीप देशमुख के बताने पर चल रहे नंदन फलोद्यान योजना, इंदिरा आवास एवं कपिल धारा के कार्यों को भी देखा गया। मर्यादा अभियान के तहत 166 प्रस्ताव भेजे जाना बताया गया। इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन स्थिति ठीक पाई गई। लक्ष्मण देशमुख के निवास पर एकत्रित लोगों से चर्चा की गई।
सेलगांव- ग्राम पंचायत भवन में सरपंच पंढरी गायकवाड़ एवं सचिव सतपाल साहू ने ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। देखने पर पाया गया कि इंदिरा आवास के तहत दी जाने वाली 45 हजार रूपए की राशि काफी कम होती है। निर्मल वाटिका का लाभ 104 हितग्राहियों को मिला है। रोजगार गारंटी के तहत मजदूरी नियमित मिलने की बात मजदूरों से चर्चा में पता चली। कांग्रेस पदाधिकारी बाबूलाल साहू के निवास पर एकत्रित ग्रामीणों ने सेलगांव से घोघरी तथा सेलगांव से ढोढरामोवाड़ तक इस योजना के तहत सडक़ बनने की बात रखी। बैठक में वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच सुंदरलाल पाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
विशेष- अधिकांश स्थानों पर भविष्य में पानी की विकराल समस्या आने की परेशानी से ग्रामीणों ने अवगत कराया।
श्री गर्ग के साथ जिला निगरानी समिति के सदस्य विजय राने, रूद्रकुमार चौधरी, खडक़ू बारंगे, जनपद सदस्य पुष्पा लख्खू पटेल, ब्लाक निगरानी समिति के सदस्यगण- पंजाब उइके, मनोज कोसे, पांडू खंडाग्रे, विजय पोटफोड़े, गोलू लोखंडे, प्रवीण आर्य, गुलाब राने, ओमप्रकाश खातरकर, अजय उइके, पिंटू देशमुख, धर्मराज गायकवाड़, गोलू पानकर, नत्थू साहू आदि भी साथ थे। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया प्रभारी सुनील पलेरिया ने दी।