संविधान का सम्मान राष्ट्रधर्म है
धूमधाम से मनाया संविधान दिवस
बैतूल। फूले शाहू आम्बेडकर वरिष्ठ नागरिक जन जागृती समिति, आम्रपाली मंडल, रमाई उत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में आम्बेडकर चौक बैतूल में संविधान दिवस मुख्य वक्ता एडवोकेट नामदेव नागले की उपस्थिति में और एएल चौकीकर की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचशील ध्वजारोहण, संविधान प्रस्तावना का सामूहिक वाचन, शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर एएल चौकीकर ने कहा कि संविधान प्रजातंत्र की आत्मा है इसका सम्मान करना राष्ट्रधर्म है। सचिव एमएल पाटील ने बताया कि संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा और उन्नति के अवसर देता है। कार्यक्रम का संचालन एमएम पाटिल ने और आभार हेमराज चंदेलकर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में आरआर डोंगरे, भंते दिपांकर, अधिवक्ता श्री निरापुरे प्रमुख रूप से मौजूद थे।
नेहरू युवा केन्द्र बैतूल द्वारा ब्लाक चिचोली के ग्राम चुडिय़ा में संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम एनवायके के जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें 20 युवा व महिला मंडलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत ने बताया कि मंडलों को कैसे एकता के साथ कार्य करना है। मंडलों को मार्गदर्शन देते हुए मंडलों को संकल्प लेकर कार्य को सिद्ध करने का महत्व बताया। इस अवसर पर रतन महंत, मंडल अध्यक्ष सरवन यादव, बाला महाराज, रामप्रसाद यादव, एनवायवी दीपा राठौर, सरिता पंवार, कमलेश हारोड़े सहित महिला एवं युवा मंडलों के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सरवन यादव ने व आभार रामचरित मानस समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष धन्नजय सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया।