बैतूल। कम वर्षा, ग्लोबल वार्मिंग की समस्या एवं मनुष्य देवत्व की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से माह फरवरी में ताप्ती पारसडोस पर विराट गायत्री महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर काजली, मंगोनाकला, गौला, पूसली सहित अनेक गांव में बैठक आयोजित कर यज्ञ में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा रहा है। इस मौके पर गोलु प्रसाद डढोरे व कृष्णा कुमार गढ़ेकर ने बताया कि महायज्ञ में पूरे देश से गायत्री परिवार के परिजन बड़ी संख्या में मौ’ाूद रहेंगे। महायज्ञ के मीडिया प्रभारी मदनलाल डढोरे ने बताया कि यज्ञ आयोजित कराने के लिए अखंड साधना प्रतिदिन दौ सौ लोगों के द्वारा की जाएगी जिसके लिए पूरे जिले में चार जोन प्रभारी नियुक्त किए गए है। इस अवसर पर लखनलाल गढेकर, दसरू सोलंकी, सुभाष मस्की, नारायण चौहान, सुरेश ठाकरे, धनराज बनखेड़े, जगदीश चौरे, मुकुंदराव ठाकरे, श्रावण धोटे, मदनलाल डढोरे, श्यामराव पंडागरे, तुकाराम पटेल, रामकिशोर झपाटे, सुदामा पंडागरे, जुगरू झपाटे, ज्ञानदेव झोड़ आदि मौजूद थे।