बैतूल, दिनांक 03 मार्च 2013
मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक समरसता के भाव से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। अनुसूचित जाति वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए भी सरकार द्वारा अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम लागू किए गए हैं। इस वर्ग के लोगों से अपेक्षा है कि वे योजनाओं का लाभ लें, अपना विकास करें एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। श्री पिरोनिया रविवार को स्थानीय अम्बेडकर भवन में संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
श्री पिरोनिया ने अपने संबोधन में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के प्रेरक चरित्र का उल्लेख करते हुए कहा कि महान संतों के जीवन चरित्र से हमें प्रेरणा लेना चाहिए एवं सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने हमेशा समाज को जोडऩे का प्रयास किया। इसके साथ ही कर्म को प्रधानता देते हुए प्रबल भक्ति में अपना जीवन समर्पित किया। उनके अनुयायियों को स्वयं पर गर्व होना चाहिए।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी संत शिरोमणि रविदास के जीवन चरित्र एवं उपदेशों पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। संत शिरोमणि रविदास महाराज समाज कल्याण संगठन के तत्त्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष श्री राधाकिशन बकोरिया, प्रांताध्यक्ष श्री योगी एचके मंडले, नगर पालिका अध्यक्ष सारणी श्रीमती मीनाक्षी मोहबे, नगरपालिका उपाध्यक्ष भैंसदेही श्री ऋषभदास सावरकर, बैतूल बाजार नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती वंदना शुक्ला, पूर्व न्यायाधीश श्री पीसी अहिरवार, श्री नारायण घोरे, श्री सतीश जोंधलेकर, श्री अनिल कापसे सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
समा. क्रमांक/10/196/03/2013