बैतूल। 1984 में भोपाल गैस त्रासदी के दौरान अपने कर्तव्य को निभाते हुए जान देने वाले तात्कालिक स्टेशन मास्टर हरीश धुर्वे की स्मृति में सोमवार चिचोली के समाजसेवी युवाओं द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर बैतूल में संचालित दीनदयाल रसोई योजना में गरीबों को भोजन करवाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति के युवाओं ने बताया कि स्व. श्री धुर्वे ने स्टेशन मास्टर रहते हुए अपनी जान की परवाह किए बगैर भोपाल आने वाली ट्रेनों को रोककर हजारों लोगों की जान बचाई थी। उनके कर्तव्य परायण एवं मानवता की सेवा के लिए वह आज भी अमर है। इस अवसर पर समाजसेवी राजेश धुर्वे, योगेश धुर्वे, राकेश ओझा, भगवानदास, राधेश्याम रावते, राजा बोखारे, रामदीन धुर्वे, कैलाश धुर्वे, संदीप धुर्वे, आसाराम कोसली, दिलीप सोनी, गोविंद बोखारे सहित अन्य युवा उपस्थित थे।