बैतूल। मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा बीसी रॉय ट्रॉफी ओपन जूनियर नेशनल कटक उड़ीसा के लिए मध्य प्रदेश की टीम में शिवाजी स्पोर्ट्स एकेडमी बैतूल के खिलाडी मोहम्मद काशिफ़ अहमद का किया गया है। बालाघाट में मध्यप्रदेश के जूनियर खिलाडिय़ों के सलेक्शन ट्रायल हुए जिसमें 38 खिलाडिय़ों को चयनित किया गया जिनके एक सप्ताह के कैम्प के बाद सुपर अंडर 18 में गोल कीपर काशिफ़ का चयन हुआ। बैतूल पहुंचने पर काशिफ़ का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ है जिसमें जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल,प्रशान्त गर्ग,रमेश भाटिया,लल्ली वर्मा,हेमंत बबलू दुबे,मोहित गर्ग,रक्कू शर्मा,प्रशान्त मरोठी,प्रफुल्ल गोठी,प्रीतम ठाकुर,जमाल भाई सहित शहर के फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मप्र फुटबॉल एसोशिएशन जबलपुर एवं बालाघाट फुटबॉल एसोशिएशन द्वारा 13 दिवसीय जूनियर नेशनल पुरूष मप्र फुटबॉल टीम चयन एवं प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें मप्र के सभी जिले के जूनियर खिलाड़ी का चयन किया गया। जिसमें 20 उत्कृष्ट खिलाडियों का चयन कया गया। 28 नवम्बर से कटक उड़ीसा में होने वाली बीसी रॉय ट्राफी जूनियर नेशनल के लिए मप्र टीम में किया गया।