बैतूल। लायंस क्ल्ब के रीजन चेयर पर्सन ला.अशोक लालवानी, जोनल चेयर पर्सन 2 ला. विवेक पटेल की अधिकृत यात्रा के दौरान लायंस क्लब बैतूल सिटी के तत्वावधान में सोमवार मानसिक दिव्यांगों का पुर्नवास केन्द्र जयनारायण घरोंदा करजगांव में ब”ाों को स्वेटर वितरित किए गए। इस मौके पर रीजन चेयर पर्सन ला.अशोक लालवानी ने अपनी ओर से संस्था को 5 हजार रूपए की राशि भेंट करते हुए कहा कि ऐसा मत सोचिए की हम सेवा कर एहसान कर रहें हैं हमें ऐसा सोचना चाहिए भगवान ने हमें इस काबिल बनाया कि हम लोगों की सेवा कर सकें। निस्वार्थ मन से की गई सेवा कार्य सीधे भगवान तक पहुंचती है और प्रार्थना से ‘यादा असरकारी है क्योंकि हमारे धर्म ग्रंथों में भी लिखा है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। अध्यक्ष ला.ब्रजमोहन भट्ट ने बताया कि लायन क्लब द्वारा आज 10 दिसम्बर को मध्यभारत के लगभग 101 क्लब द्वारा एक साथ स्वेटर वितरण किए गए इसी तारतम्य में आज घरोंदा में भी यह सेवा कार्य किया गया। ध्वज वंदना कोषाध्यक्ष ला.केआर देशमुख द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रीक चेयर पर्सन लॉ.प्रकाश गुगनानी ने व आभार डॉ. ला.अनिल गोठी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.ला.अनिल गोठी, सचिव ला.प्रताप देशमुख, मानसिक दिव्यांगों का पुर्नवास केन्द्र जयनारायण घरोंदा करजगांव के संचालक अवनिश पाटनकर, ला.राहुल पटेल, ला.शोभा भट्ट, ला.अल्का तातेड़, ला.उषा द्विवेदी, ला.नीरजा श्रीवास्तव, ला.एमपी आथनकर का सराहनीय योगदान रहा।
छात्र-छात्राओं ने जाना, पानी से बिजली कैसे बनती है
फोटो – विजिट न्यूज
बैतूल। श्री अग्रसेन महाराज आईटीआई बैतूल के इलेक्ट्रिशियन टे्रड के 30 प्रशिक्षणार्थी फिटर प्रशिक्षण अधिकारी जेआर बिकाई, दीपक बेले, मोहन पुंडे के मार्गदर्शन में एक दिवसीय इंड्रस्ट्रियल विजिट हेतु तवा हाइड्रो इलेक्ट्रीक पॉवर प्लांट तवा नगर इटारसी संस्था विजिट कराई गई। जिसमें प्रशिक्षणाथियों ने प्लांट अंतर्गत टरबाईन जनरेटर सेट कंट्रोल पैनल एवं टरबाईन के विभिन्न पाटर्स उसकी सुरक्षा और बिजली से पानी बिजली उत्पादन, एवं किस तरह ग्रिड के द्वारा घरों तक बिजली पहुंचाई जाती है के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्लांट के अधिकारियों से प्रश्न भी पूछे जिस पर उन्होने संतुष्टीजनक उत्तर दिए।