बैतूल। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150वंी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार, भारतीय यात्रा एवं मातक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा ईट राईट मूवमेंट के तहत स्वस्थ्य भारत यात्रा (लौह यात्रा दाण्डी से हाण्डी तक) 15 दिसम्बर को बैतूल आवगमन पर आरडी पब्लिक स्कूल के 6 ब”ाों की टीम अपने कला गुरू व युवा चित्रकार श्रेणिक जैन के साथ मिलकर उनके मार्गदर्शन में लाईव पेंटिग की प्रस्तुति देगे। ऑडिटोरिम में दी जाने वाली प्रस्तुति में श्रेणिक जैन के साथ वेदांत सुरेश अग्रवाल, मनन कोमल मालवीय, आध्या दृगपाल सिंग तोमर, आदिती भगवान सिंग बिसोरिया, साक्षी नागोराओ टोंग उनका साथ देंगे।
क्या है यह यात्रा
इस दौरान यात्रा के पड़ाव स्थल में मुलताई एवं बैतूल में निर्धारित किए गए हैं। यह यात्रा गांधी जी के दाण्डी मार्च (नमक सत्याग्रह) से प्रेरित है, जो एक जन भागीदारी मूवमेन्ट है। यह यात्रा महात्मा गांधी के 150वीं जन्म सदी पर ईट राईट इंडिया मूवमेन्ट- सेफ एण्ड हेल्र्थी इंटिग परिकल्पना पर आधारित है। यह यात्रा लोक स्वास्थ्य के तीन मुख्य कार्यक्रम आयुष्मान भारत, स्व’छ भारत मिशन एवं पोषण अभियान का मिश्रित प्रकार है जो छ: प्रमुख गतिविधियों ईट हेल्थी, ईंटिंग सेफ, ईटिंग फोर्टिफाइड, नो फूड वेस्ट, साईकिलिंग, फूड सेफ्टी हेल्थ चेकअप ऑन व्हील पर आधारित है। जिले में यात्रा का प्रवेश स्थल मुलताई एवं समापन बैतूल से होकर इटारसी में होगा। यात्रा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में स्वस्थ भारत यात्रा फिल्म एवं फोटो ग्राफ्स का प्रदर्शन, कु्र मैम्बर द्वारा ईट राईट इंडिया को स्लाईड शो द्वारा समझाना, साईकिल चालकों को भागीदारी का प्रमाण पत्र वितरण, स्वयं सेवी साईकिल चालकों के नये समूह को बैटन सौंपना, ईट राईट शपथ, राष्ट्रगान, गणमान्य संक्षिप्त भाषण, पिछले साइकिल चालकों को स्वीप वाहनों से वापस छोडना, प्रभात फेरी, शारीरिक व्यायाम, खाद्य अपमिश्रण परीक्षण, वैष्णव जन तो का वादन सम्मिलित रहेगा।