बैतूल। एनवायपी का इंटरनेशनल गुडविल एडं फ्रटेर्निटली सात दिवसीय शिविर सुल्तानपुर लोधी (पंजाब) में राष्ट्रीय युवा योजना के संचालक प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक डॉ.एसएन सुब्बाराव भाईजी के आतिथ्य संपन्न हुआ। इकाई के सचिव प्रवीण परिहार ने बताया कि शिविर में पूरे भारत 5500, मप्र से 550 व बैतूल जिले से आधा सैकड़ा स्वयंसेवक हिस्सा लिया। श्री परिहार ने बताया कि इस शिविर के दौरान प्रमुख रूप से गुरूनानक जयंती उनकी धर्म स्थली सुल्तानपुर लोधी में मनाई गई। बैतूल जिला प्रभारी दिपाली पांडे, पूजा पंवार, रवीन्द्र पंवार, निलेश नागले को नियुक्त किया गया है। शिविर में विश्व के पांच देशों इंडोनेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भारत के युवाओं ने हिस्सा लिया। इस शिविर में मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय संस्कृति एवं मप्र के लोकनृत्य की प्रस्तुति दी वहीं भाषाओं व संस्कृति के आदान-प्रदान जैसे कार्यक्रमों में सहभागिता की और विश्व शांति यात्रा रैली में हिस्सा लेकर विश्व शांति के लिए सभी को प्रेरित किया। शिविर के पश्चात स्वयंसेवकों को एतिहासिक बाघा बार्डर, हुसैनी वाला बार्डर, स्वर्ण मंदिर, जलियावाला बाग का भ्रमण करवाया गया।
इन्होने शिविर मे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया
बैतूल जिले से रवींद्र पवार, निलेश नागले, गौतम कापसे, यादोराव वराठे, हेमन्त साहू, प्रफुल झरबडे, रोहित उईके, निलेश टेकाम, ईश्वर मरकाम,प्रहलाद परते, गोविंद उईके, सत्यम परमार, लेखराम पटवारी, मोहन परमार, नीरज ईवने, नीलकमल परते,मदन यादव, रुपेश तायवाडे, ललित तायवाडे, रोहित जोटे, हरिश्चंद्र वरकड़े, दीपक मरकाम, मदन यादव, दीपाली पाण्डे, सारिका पाण्डे, रवीना भालेकर, सोनाली वोहरा, वेशाली गुलबाके, सलोनी बरवे, रिया घिडोडे,नीतू राजपूत, योगेश्वरी साहू, सन्ध्या प्रजापति, पल्लवी यदुवंशी, पूजा पाल, रक्षा विश्वकर्मा, दिव्याणी उईके, रोशनी यादव, अम्बिका पाटिल, रिकी गोहे, नेहा लोखन्डे, त्रिवेणी इवने, आकांक्षा उघड़े, अमनदीप, किरण गौरीया, रोशनी यादव ने शिविर में हिस्सा लिया।