बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत स्टुडेंट ट्रेकिंग हेतु 2017-18अ में महाविद्यालय से उर्तीण बीएससी बायो एवं एमएससी वनस्पति शास्त्र के छात्र-छात्राओं से वर्तमान में उनके द्वारा किए जा रहे अध्यन, रोजगार, रोजगार के लिए किए जा रहे प्रयासों के विषय में प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी की उपस्थिति में जानकारी ली गई। इस अवसर पर शिक्षाविद धर्मेन्द्र सिंह परिहार और डॉ.राजा धुर्वे द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर, प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के बारे में जरूरी जानकारी दी। धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि सभी रोजगार प्रदाता अर्गेनाईजेशन की एक प्रक्रिया होती है जिसको समझ कर आगे बढ़े। उन्होने कहा कि इमानदारी से किए गए प्रयास हमेशा पूर्ण होते हैं। डॉ.राजा धुर्वे ने कहा कि आपको पुस्तकों को पढ़कर तैयारी करनी चाहिए, सभी विद्यार्थी एनसीआरटी की किताबें ही सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोग करें। लक्ष्य बनाओ क्योंकि लक्ष्य हमेशा खूबसूरत होता है। वनस्पिति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.हेमंत वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार रोजगार के क्षेत्र का चयन करे। इससे सफलता मिलना आसाना होगा। डॉ.अर्चना मेहता ने बताया कि विद्यार्थियों को समाचार पत्र नियमित पढ़ते हुए अपडेट रहना चाहिए। डॉ.रमाकांत जोशी ने कहा कि यह वक्त आपका परिश्रम, समर्पण और एकग्रता के साथ आगे बडऩे का है। इस समय अगर आपने वक्त का अपव्यय किया तो वक्त भी आपका साथ नहीं देगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हेमंत वर्मा ने और आभार डॉ.अर्चना मेहता ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।