बैतूल। अटल सेना के तत्वावधान में 8 जनवरी, मंगलवार स्टेडियम शिवाजी चौक कोठी बाजार से दोपहर 2 बजे एक रैली निकाली जाएगी जो कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपेगी। इस संबंध में अटल सेना के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि हमारी मांग है कि पेंशन तत्काल लागू करते हुए हर महीने वृद्धजनों एवं विकलांगों को 1000 पेंशन दिया जाए। श्री चौहान ने सभी वृद्ध व विकलांग पेंशन धारियों से रैली में पहुंचने की अपील की है।

Betulcity.com