बैतूल। बैतूल एक्सप्लोरर और अशोका आर्ट गु्रप के संयुक्त तत्वावधान में कल रविवार, मधुरम स्वीट्स भावसार मार्केट कोठी बाजार में दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक चित्रकला प्रदर्शनी का अयोजन किया गया है। युवा चित्रकार श्रेणिक जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कोई भी चित्रकार अपनी कृति या सिक्के आदि के संग्रहण को प्रदर्शन के लिए रख सकता है। वैष्णवी शिवारे द्वारा लाईव पेंटिग बनाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में दर्शक भी अपने वोट दे सकेंगे और उनके वोट के आधार पर पेंटिंग को रेटिंग मिलेगी। गौरव कमाविसदार ने सभी से प्रदर्शनी में उपस्थित होने की अपील की है।