बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र बैतूल द्वारा खेड़ी सावलीगढ में ब्लाक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू उ”ातर माध्यमिक विद्यालय में किरण नासेरी, सरपंच कौशल्या बाई, जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत, प्राचार्य नूतन भागर्व की उपस्थिति में हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में गोला फेंक, रस्सा खींच, भाला फेंक, कबड्डी आयोजित की गई। जिसमें रस्साखीच में प्रथम स्थान बजरंग युवा मंडल, कबड्डी, में प्रथम फाईव स्टार ने, भाला फेंक में प्रथम स्थान अमन ने प्राप्त किया। सभी विजेता टीमों को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा कि एनवायके हमेशा प्रयास करता है कि हमारे परांपरिक खेलों को आगे बढ़ाया जाए और वर्तमान पीढी हमारे भारतीय खेलों से रूबरू हो। मंच संचालन रामचरित मानस समिति के धन्नजय सिंह ठाकुर ने व आभार सरिता पंवार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य बीआर पंवार, पिंटू साबले, निमेष नासेरी, गजराज सिंह ठाकुर, दिन दयाल घंघारे, रामझिरी गोस्वामी, एनवायवी दीपा राठौर, कमल इंगले, खुशराम चढ़ोकार, जगदीश कवड़े, राजू राठौर, जितेन्द्र राठौर, बजरंग युवा मंडल, मां दुर्गा मानस मंडल, बजरंग युवा आजाद, गजानंद युवा मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।