बैतूल :- 8 एवं 9 जनवरी 2018 की दो दिवसीव राष्ट्रव्यापी श्रमिक हड़ताल का शांतिपूर्ण समापन हुआ एम् आर यूनियन के जिला सचिव पंकज साहू एवम् जिला अध्क्ष्य कॉम तरुण जयसिंहपुरे ने बताया की ट्रेड यूनियन की दी दिवसीय हड़ताल में जिले की समस्त ट्रेड यूनियन NFPO, BANK, FMRAI, CITU, BDIU, एवम् आशा उशा कार्यकर्ता ने मिलकर जिला पोस्ट ऑफिस पर सयुक्त रूप से दो दिवसीय धरना अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर दिया। एवम् शहर में दो दिन आम जनो के बीच एक पैदल रैली निकालकर केंद्र सरकार की खिलाफ अपना प्रदर्शन किया।
जिसमे जिले के समस्त एक सैकड़ा दवा प्राधिनिधियो ने अपना कार्य पूर्ण रूप से बंद रखकर हड़ताल में सहयोग दिया। जिसमे कार्यकारणी सदस्य कॉम धीरेश द्वेवेदी, दिव्येश शुक्ला, नीरज व्यास, हेमंत गौतम, राजेंद्र सिंग राठौर , अजय यादव,संजय साहू एवम् लक्ष्मीकांत वंजारे, तुलसीराम यादव, प्रमोद झाडे, कपिल लोखंडे सभी कॉम साथियो ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
द्वारा।
पंकज साहू
जिला सचिव
एम् आर यूनियन बैतूल