बैतूल। स्व. मधुलिका अग्रवाल स्मृति में संतुलन सामाजिक एवं सांस्कृतिक
संस्था द्वारा विशाल कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन आज सुबह 10
बजे न्यू बैतूल स्कूल कोठी बाजार में किया जा रहा है। शिविर में कैंसर
जैसे घातक रोगों से लड़ रहे मरीजों की जांच ख्याती प्राप्त डॉक्टरों
द्वारा की जाएगी, तो वहीं शिविर के इस दूसरे वर्ष में भोपाल के योगाचार्य
पवन गुरू भी विशेष रूप से शिविर में शामिल होंगे, जो योग के माध्यम से इस
रोग से छुटकारा पाने की जानकारियां देंगे। संस्था के अध्यक्ष मोहित गर्ग
ने बताया कि शिविर के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मरीजों
की जांच के लिए नागपुर-भोपाल से जहां प्रसिद्ध डॉक्टर बैतूल आएंगे, वहीं
जिले के पाढऱ अस्पताल से भी डॉक्टरों की टीम शिविर में पहुंचेगी। शिविर
में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है
और मरीजों की जांच के साथ-साथ उन्हें इस रोग से बचने के लिए जागरूक भी
किया जाएगा। संस्था के हेमंतचंद्र बबलू दुबे ने बताया कि शिविर में आने
वाले मरीजों के स्वास्थ्य की पूरी जांच की जाएगी और ऐसे मरीज भी चिन्हित
किए जाएंगे, जो मरीज शासकीय योजनाओं के तहत स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए
पात्र होंगे। ऐसे मरीजों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता दिलाए जाने के
प्रयास भी संस्था द्वारा किए जाएंगे। संस्था ने आम नागरिकों से अपील की
है कि उनके आस-पास यदि कैंसर रोग से ग्रसित मरीज हो तो उन्हें आवश्यक रूप
से शिविर में भेजे जाने का प्रयास करें, ताकि मरीजों को स्वास्थ्य लाभ
मिल सके।