बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री शक्ति पीठ बैतूल के युवा प्रकोष्ठ श्रीराम युवा मंडल द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर जिला अस्पताल बैतूल में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार द्वारा जनकल्याण के क्षेत्र में अनेकों प्रकल्प चलाए जा रहें हैं इसके अंतर्गत विगत वर्ष में भी संक्रांति पर्व पर रक्तदान पर्व का आयोजन किया था। शिविर का शुभारंभ गायत्री परिवार के परिव्राजक खेमचंद झाड़े द्वारा वैदिक मंत्रो”ाार के साथ किया गया। इस अवसर पर हिरेन्द्र शर्मा, डीडी उइके, बबलु माकोड़े, किशोर मालवीय, पंडित सुधाकर शास्त्री, टीएस सिसोदिया, आनंद राठौर, सर्वेश दीक्षित आदि मौजूद थे।
इन्होने किया रक्तदान
आज रविवार इस रक्तदान शिविर में 13 युवाओं और एक महिला ने स्वप्रेरणा से रक्त दान किया। जिसमें श्रीमती रामकला चौहान, देवकीनंदन अग्रवाल, राधेश्याम नरवरे, शशि जागरे, योगेश रोचलानी, धनराज साबले, निखिल करदाते, धीरज धोटे, निलेश सोनी, मनीष धोटे, देवेन्द्र माहेश्वरी, योगेश साहू, भुवनेश्वर झाड़े, अविनाश खंडागरे, आशीष पटैय्या शामिल थे। इस मौके पर रक्तदान के पश्चात युवाओं ने कहा कि रक्तदान का अहसास भी गुड़-तिल की मिठास से कम नहीं होता है।