बैतूल। आगामी फरवरी में ताप्ती पारसडोह पर आयोजित होने वाले 51 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ की सफलता के लिए रविवार को पारसडोह पर चौबीस जोड़ों ने गौमाता का पूजा-अर्चना की। पूजन पश्चात जिला स्तरीय गायत्री परिवार के समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा एवं हिरेन्द्र शर्मा ने कहा कि गुरूदेव के पावन विचारों को जन-जन पहुंचाना व भाई-चारा स्थापित करना ही हम सबका उद्देश्य है। महायज्ञ में युवा शक्ति अधिक से अधिक आगे आकर दायित्व उठाए जिससे यज्ञ सफलतापूर्वक संपन्न हो। इस अवसर पर अजय पंवार व महायज्ञ मीडिया प्रभारी मदनलाल डढोरे ने कहा कि बड़ते तापमान व दूषित पर्यावरण के शुद्धकरण के लिए यह यज्ञ आयोजित किया जा रहा है। आगामी 27 जनवरी से एक माह तक सतत् ग्रामीणों के द्वारा अनुष्ठान किया जाएगा। इसमें सभी परिजनों से शामिल होने का आव्हान किया गया। इस अवसर पर डॉ.शैला मुले, नत्थु दरवाई, युवा समन्वयक डीडी उइके, रविशंकर पारखे, रामभजन नरवरे, मदनलाल डढोरे, कृपाराम मोहने, डॉ.टीसी अंगोरे, ठाकुरदास पंवार, गोलूप्रसाद डढोरे, लखनलाल गढेकर, भभूतराव पंडागरे, कृष्णा गढ़ेकर, नवल डढोरे, प्रताप गढेकर आदि मौजूद थे।