बैतूल, दिनांक 04 मार्च 2013
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में सोमवार को स्वाइन फ्लू (एच-1, एन-1) की रोकथाम एवं उपचार हेतु टॉस्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में स्वाइन फ्लू नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद मालवीय ने बताया कि इस बीमारी से लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। यदि मौसमी बुखार, सर्दी खासी के साथ उल्टी दस्त आते हैं तो चिकित्सकीय सलाह लें। पांच वर्ष से छोटे बच्चों एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, डायबिटिज, हार्ट पेशेन्ट, टीबी, कैंसर इत्यादि बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को यदि उपरोक्त लक्षण मिलते हैं तो विशेष सावधान रहने की जरूरत है। निमोनिया के लक्षणों में विशेष सावधानी की जरूरत है। जिला अस्पताल बैतूल में स्वाइन फ्लू की चिकित्सा के लिये विशेष व्यवस्था है एवं दवाईयां व साधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उचित तरीके से हाथ धोना भी इस बीमारी से बचाव का उत्तम साधन है।
बैठक में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. डब्ल्यूए नागले सहित शासकीय व निजी चिकित्सक मौजूद थे।
समा. क्रमांक/13/199/03/2013

Betulcity.com