बैतूल। बजरंग सेना नर्मदा पुरम संभाग जिला बैतूल के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन ढोलेवार कुनबी भवन बडोरा बैतूल में बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया व विशेष अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित मिश्रा,प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा सुश्री निर्मला राजपूत और युवा सेवा संघ,श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिला अध्यक्ष राजेश मदान के आतिथ्य में और नर्मदा पुरम संभाग अध्यक्ष विकास महाजन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बजरंग सेना बैतूल के जिला संयोजक अजय देवकते ने बताया कि इस मौके पर शासकीय चिकित्सालय में अंकुरित आहार का वितरण किया गया जिसके बाद सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रगान व भारत माता की आरती के साथ हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया ने कहा कि देश में सबसे अधिक चिंता का विषय यह है कि हमारी सनातन संस्कृति को विदेशी ताकतों द्वारा नष्ट करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। गौमाता व साधु संतों से ही हमारी संस्कृति सुरक्षित है किंतु आजकल संतों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बेवजह जेल भेजा जा रहा है और प्रतिदिन गौहत्या हो रही है हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि निर्दोष संत आसारामजी बापू की शीघ्र ससम्मान रिहाई करें व गौ हत्या अविलंब बंद हो हमारे देश की संस्कृति,धर्म और साधू- संतों के सम्मान हेतु युवाओं को आगे आना चाहिए। विशेष अतिथि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अमित मिश्रा ने कहा कि बजरंग सेना धर्म के क्षेत्र में तो कार्य करती ही है साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी कार्य करती है हमने युवाओं को रोजगार दिलवाने की मांग के साथ वृद्धजनों व विकलांगों की पेंशन में वृद्धि की भी मांग की। माता बहनों की अस्मिता की रक्षा व उनके सम्मान हेतु भी बजरंग सेना तत्परता से कार्य करती है महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री निर्मला राजपूत ने कहा कि आज की नारी कहीं भी सुरक्षित नहीं है नारियों के सम्मान की सुरक्षा हेतु बजरंग सेना के साथ अन्य संगठनों के युवा भी आगे आए। युवा सेवा संघ व श्री योग वेदांत सेवा समिति के जिलाअध्यक्ष राजेश मदान ने कहा कि देश का यह दुर्भाग्य ही है कि आज देश में हिंदुत्ववादी सरकार होने के बाद भी अयोध्या में रामलला टेंट में और जोधपुर में निर्दोष संत श्रीआसारामजी बापू जेल में है केंद्र सरकार अयोध्या में शीघ्र भव्य मंदिर निर्माण कराए व धर्मांतरण रोकने वाले,धर्म संस्कृति और युवाधन की सुरक्षा कर भारत को विश्वगुरु बनाने की ओर अग्रसर करने वाले, स्वदेशी जागरण के साथ विगत 50 वर्षों से समाज सेवा करने वाले निर्दोष संतश्रीआसाराम जी बापू की शीघ्र सम्मान रिहाई करें। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे विकास महाजन ने कहा कि बजरंग सेना बैतूल में जमीनी स्तर पर संगठन के उद्देश्य व वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में गौ तस्करी लव जिहाद व धर्मांतरण रोकने के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में और संस्कृति रक्षा में पूरी सक्रियता से अन्य हिंदू संगठनों के साथ एकजुट होकर कार्य कर रही है। आयोजन में जिले भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश वाघमारे व आभार सुनील परिहार ने व्यक्त किया। अपने प्रवास के दौरान रणवीर पटेरिया बैतूल के धार्मिक स्थलों चिखलार स्थित संत श्रीआसारामजी आश्रम रुक्मणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम व केरपानी के हनुमान मंदिर के दर्शन हेतु कई कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। आयोजन को सफल बनाने में बजरंग सेना के जिला सचिव गोविंद बरेठिया, तहसील अध्यक्ष प्रवीण वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष जगदीश पंडाग्रे,नगर संयोजक राहुल पवार, नगर प्रभारी पवन राठौर, नगर सुरक्षा प्रमुख चेतन राठौर,वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक गुजरे,सतीश उबनारे,उत्तम ठाकरे, बबलू बावने,सुभाष मानकर,राहुल पारधे छत्रपाल पारधे,मोंटू सरियाम आदि अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।