बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 19 जनवरी तक चलने वाले युवा सप्ताह के चौथे दिन शिवशक्ति युवा मंडल जौलखेड़ा में चेतन परिहार की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन एनवायके के जिला समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत, डॉ.मुकेश कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा कि जीवन वही है जो दूसरों के काम आए। उन्होने रामचरित मानस की चौपाई का अनुवाद करते हुए कहा कि परहित जैसा दूसरा कोई परोपकार नहीं होता है। लगभग 35 यूनिट रक्तदान हुआ। इस मौके पर श्याम त्रिवेदी, दिलीप डोंगरे, नांहुलाल पंवार, श्याम सुंदर पंवार, अखलेश पटवा, दिवाकर, दीपक सोनी, एनवायवी सरिता पंवार, धन्नजय सिंह ठाकुर, दीपा राठौर आदि मौजूद थे।