बैतूल। महिला समन्वय समिति बैतूल द्वारा शास्त्री वार्ड में मकर संक्रान्ति पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमे में मुख्य वक्ता रविना पन्डागरे ने कहा कि जिस प्रकार तिल और गुड मिल जाते है उसी प्रकार समाज के सभी वर्ग मिलकर समाज और देश की उन्नति मे योगदान कर सकते है। लक्ष्मी खडसे ने कहा कि संक्रात सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता सुदृढ़ करने का त्यौहार है। निशा महाले ने कहा कि समरस सरस सम्भाव होने का संदेश मकर सकांति पर्व देता है। चन्दकला साहू ने कहा कि मकर संक्रान्ति अपने भीतर चेतन्य की जाग्रति का पर्व है। इस अवसर पर सर्व समाज की महिलाओ ने एक दूसरे को तिल गुड खिलाकर समरसता का परिचय दिया जिसमे विविध समाजो से साहू समाज, मातंग, माझी, कुंबी, कायसत, महार, यादव, गायकी, राठौर, समाज की मातृशक्ति उपस्थित थी ।