बैतूल, दिनांक 05 मार्च 2013
जिले में मुख्यमंत्री शहरी गरीबों (पथ पर विक्रय करने वाले) के लिये कल्याण योजनांतर्गत जिला स्तरीय नगरीय समिति का गठन किया है।
समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर रहेंगे तथा सदस्य सचिव परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण होंगे। पुलिस अधीक्षक, पथ विक्रेता के दो प्रतिनिधि एवं अशासकीय स्वयं सेवी संस्था के दो प्रतिनिधि समिति में बतौर सदस्य मनोनीत किये गये हैं।
समा. क्रमांक/17/203/03/2013

Betulcity.com