बैतूल, दिनांक 05 मार्च 2013
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर द्वारा महिलाओं पर अत्याचार, उत्पीडऩ एवं उनके अधिकारों के हनन आदि की शिकायतों के निवारण हेतु प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को प्रात: 11 से दोपहर एक बजे तक विशेष जनसुनवाई की जाती है। यह जनसुनवाई 6 मार्च को आयोजित होगी। विशेष जनसुनवाई में केवल महिलाओं की शिकायतों को ही सुना जायेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय भी मौजूद रहेंगे।
समा. क्रमांक/18/204/03/2013