बैतूल। आगामी फरवरी में होने 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के संबंध में रविवार को वृहद बैठक पारसडोह पर आयोजित की गई। जिसमें महायज्ञ के कार्यो का विभाजन कर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। आयोजन समिति के गोलू प्रसाद डढोरे व लखनलाल गढेकर ने कहा कि महायज्ञ से क्षेत्र में निश्चित ही सुख, शांति और समृद्धि आएगी। इसमें युवाओं को आगे आकर शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हो रहे महायज्ञ को सफल बनाने के लिए आगे आना होगा। महायज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी मदनलाल डढोरे ने बताया कि आगामी 27 फरवरी को मप्र शासन के केबीनेट मंत्री एवं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे द्वारा यज्ञ स्थल का भूमि पूजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक लोगों को यज्ञ में उपस्थित होने का आव्हान किया है। इस अवसर पर अनेक ग्रामों से आए परिजन मौजूद थे जिनमें कृष्णा गढ़ेकर, केएल जितपुरे, भभूत्राव पंडागरे, हेमराज झपाटे, मदनलाल डढोरे आदि ने बैठक को संबोंधित किया।